नारायणपुर: बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार पर आरोप कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि, प्रदेश सरकार एक और केंद्र के आधीन चल रहे AIIMS के इलाज से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीजों को श्रेय बताकर अपनी पीठ थपथपा रही है, वो इनकी मेहनत नहीं ब्लकि केंद्र सरकार की है.
केंद्र सरकार की मेहनत से छत्तीसगढ़ में ठीक हो रहे कोरोना मरीज: बीजेपी
नारायणपुर के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने राज्य सरकार पर जमकर हल्ला बोला है. उन्होंने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं.
बृजमोहन देवांगन जिलाध्यक्ष बीजेपी
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस खुद को किसान समर्थन की पार्टी कहती है. छत्तीसगढ़ से बाहर राज्य से लगभग एक लाख मजदूरों के लिए किसी प्रकार का मदद नहीं की है. वहीं प्रदेश में निशुल्क मास्क वितरण की जिम्मेदारी शासन की होती है. लेकिन नहीं निभाई गई.
इसके साथ ही कोरोना वायरस की जांच के लिए कोई लैब का निर्माण नहीं किया और इसके लिए इन्हें हाईकोर्ट ने फटकार भी लगाई है.