नारायणपुर में बैटरी चोर गिरफ्तार नारायणपुर:पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में नारायणपुर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में नारायणपुर जिले में मोबाइल टावर में लगे बैटरी को चोरी करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह है पूरा मामला:शनिवार शाम को पानीगांव में निजी कम्पनी के मोबाइल टावर के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति देखे गये थे. जो चोरी के दृष्टिकोण से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लग रहे थे. ग्रामीणों ने थाना बेनूर को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेनूर, कृष्णा प्रसाद जांगड़े के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने के लिए पानीगांव गांव रवाना किया गया था. टीम ने पानीगांव गांव में घेराबंदी की उसके बाद तीन संदिग्धों को मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करते देखा.
आरोपियों को भेजा गया जेल:जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम योगेन्द्र सिंह नीरू ,सत्यम सिंह जानू , अभिषेक चतुर्वेदी उर्फ सोनू बताया. सभी यूपी के निवासी थे. जिनके पास से टावर के पावर सप्लाई में लगी बैटरी मिली. तीनों ने पानीगांव गांव में स्थित टावर से बैटरी को चोरी करने के अपराध को स्वीकार किया. मामले में आरोपी योगेन्द्र सिंह नीरू, सत्यम सिंह जानू , अभिषेक चतुर्वेदी सोनू और अजय सिंह पर अपराध पंजीबद्ध किया गया. उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. उसके बाद कोर्ट ने चारों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Nadda Narayanpur Visit नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष सागर साहू को श्रद्धांजलि देंगे जेपी नड्डा
लगभग एक लाख का सामान जब्त:आरोपियों के कब्जे से 24 नग बैटरी, चोरी के समान को ले जाने के लिए उपयोग किया गया पिकअप वाहन, मोबाइल 04 नग बरामद किया गया है. सभी सामान की कीमत 90 हजार रुपये से ज्यादा आंकी गई है. पुलिस को अनदेशा है कि इन आरोपियों का कोई गिरोह हो सकता है. जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस इस एंगल से भी आगे जांच कर रही है.