नारायणपुर:जल, जंगल और जमीन के लिए बस्तर के आदिवासी नारायणपुर में आंदोलन कर रहे हैं. आदिवासियों ने तहसीलदार की बात सुनने से इनकार कर दिया है. वे विधायक, सांसद और मंत्री से बात करने पर अड़े हैं. परिवार के साथ बस्तर के कई गांवों के आदिवासी सैकड़ों की संख्या में सड़क पर हैं. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि वे आंदोलन पर नजर बनाए हुए हैं. आईजी ने ग्रामीणों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि गुरुवार से ओरछा मार्ग पर सड़क पर धरना पर बैठे ग्रामीणों को धरना खत्म करने की समझाइश देने की कोशिश की जा रही है. शासन-प्रशासन द्वारा भी ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी मांगों पर विचार करने की तैयारी की जा रही है. आईजी ने कहा है कि फिलहाल उन्होंने नारायणपुर पुलिस के माध्यम से ग्रामीणों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. वहीं 6 ग्रामीणों के गिरफ्तारी के मामले में आईजी ने कहा कि यह एक कानूनी प्रक्रिया है जिस पर कार्रवाई जारी है.
पढ़ें: आदिवासी आंदोलन LIVE: तहसीलदार को खाली हाथ लौटाया, विधायक, सांसद और मंत्री से बातचीत पर अड़े
17 दिसंबर तक आंदोलन की चेतावनी