नारायणपुर: पूरा देश कोरोना के कहर से जूझ रहा है. शासन-प्रशासन और स्वास्थ्यकर्मी हर स्तर पर अपनी जान जोखिम में डालकर अपना दायित्व निभा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है.ऐसे में शहर से लेकर गांवों तक लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है.
कोरोना वायरस से बचाव व लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से गांव-गांव में और चौक-चौराहे पर सेविकाएं दीवार लेखन और स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक कर रहीं हैं, ताकि लोग कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सकें. साथ ही आंगनबाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील कर रही हैं. इसके साथ ही हर दिन अलग-अलग कई गांवों में पहुंचकर सेविकाएं लोगों को जागरूक कर रहीं है.