नारायणपुर:पिछले कई दिनों से अबूझमाड़ की महिलाओं को एंबुलेंस की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यही कारण है कि यहां के मरीजों को चारपाई के सहारे अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. कई बार समय से अस्पताल न पहुंचने पर मौत भी हो जाती है. मंगलवार को भी प्रसव पीड़ा से परेशान कोडोली ग्राम पंचायत के आश्रित मुसनार गांव की महिला को डोला बनाकर कांवर के सहारे अस्पताल पहुंचाया गया.
15 किलोमीटर चलकर पहुंचाया अस्पताल: मंगलवार को मुसनार गांव की महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई, जिसके बाद गांव के लोगों ने 102 पर कॉल किया. 102 उपलब्ध नहीं था. जिसके बाद परिजनों ने कांवर की मदद से 15 किलोमीटर चलकर महिला को छोटेडोंगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. सुबह 8 बजे से निकले ग्रामीण तकरीबन दो बजे छोटेडोंगर पहुंचे. इस दौरान तेज धूप के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
"सुबह 8 बजे मुसनार गांव से निकले थे. 2 बजे छोटेडोंगर अस्पताल पहुंचे. गर्भवती महिला को बेहतर उपचार के लिए संजीवनी 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल रेफर किया गया है."- मरीज के परिजन