नारायणपुर:आम आदमी पार्टी ने शिक्षक भर्ती में हो रही देरी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शिक्षक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
ज्ञापन में शिक्षकों की जल्द भर्ती की मांग की गई है. जिससे आने वाले सत्र में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सके. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो, 3 जुलाई से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी अपनी मांगों को लेकर आमरण अनशन करेंगे.
आप कार्यकर्ताओं ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन हुए करीब 6 महीने हो गए हैं. लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. जिससे पता चलता है कि छत्तीसगढ़ प्रशासन कितना सुस्त है.
जल्द करें नियुक्ति