नारायणपुर: रोजगार एवं स्व-रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने के लिए यह आयोजन कराया गया था. रोजगार मेला में जिले के 6 युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिला है. जिले के रोजगार कार्यालय में 19034 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन करा रखा है. इसमें शनिवार को 6 युवाओं को रोजगार दिलाया गया है.
स्थानीय युवाओं को क्षेत्र में ही रोजगार का अवसर मिले, इसके लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार मेले का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रखंड स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने का है. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष और विधायक चंदन कश्यप ने मौके पर कहा कि युवा अपने योग्यता और रूचि के मुताबिक मेले में 24 एम्प्लायर (नियोक्ता) में से किसी में भी आवेदन देकर रोजगार पा सकते हैं. चंदन कश्यप ने कहा कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है, युवाओं को अपने रूची और भविष्य को देख करियर को चुनना चाहिए.
रोजगार कार्यालय में 19034 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत