नारायणपुर:बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में अपने साथियों को खोने से जवानों में निराशा जरूर है. लेकिन जवान एक बार भी बुलंद हौसले के साथ उठ खड़े हुए है. एंटी नक्सल अभियान जारी है. सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जवानों ने गुरुवार को कुरूषनार क्षेत्र में 5 किलो का IED बरामद किया है. वहीं बुधवार को ताड़ोकी से मुरनार एरिया से 2 टिफिन, बैनर,वायर और 1 बैटरी बरामद की गई थी.
थाना कुरूषनार से जिला बल और आईटीबीपी की संयुक्त पार्टी रोड सिक्योरिटी ऑपरेशन पर कुरूषनार से नारायणपुर की ओर रवाना हुई थी. रोड सुरक्षा की कार्रवाई के दौरान 1 आईईडी लोकेट किया गया. बीडीएस टीम ने सावधानी पूर्वक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया है.