छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लोरमी में जल संकट, खुड़िया डैम में भी महज 16 फीसदी पानी शेष - छत्तीसगढ़ की खबर

मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में इस साल जबरदस्त सूखा पड़ा है.

पानी की समस्या

By

Published : Apr 19, 2019, 2:51 PM IST

मुंगेली: जिले में पड़े सूखे को देखते हुए, लोरमी के राजीव गांधी जलाशय से नहरों के जरिए पानी छोड़ा गया है. मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में इस साल जबरदस्त सूखा पड़ा है.

पानी की समस्या

इसके चलते इलाके के ज्यादातर तालाब और नदी-नाले सूखे पड़े हैं. सूखे के चलते जहां किसानों के फसलों को पानी नहीं मिल रहा है. वहीं दूसरी तरफ मवेशियों और आम जन के निस्तारी के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं है. पानी की इसी समस्या को देखते हुए मुंगेली कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के आदेश पर जिले के सबसे बड़े डैम खुड़िया बांध से पानी छोड़ा गया है. वहीं मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी के खुड़िया डैम में भी महज 16 फीसदी पानी ही शेष बचा है.

ऐसे में बांध से ज्यादा दिनों तक पानी नहीं छोड़ा जा सकता. जल संसाधन विभाग के एसडीओ आरके मिश्रा के मुताबिक लोरमी के खुड़िया डैम से 150 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. यह पानी सूखे हुए तालाबों को भरने के लिए छोड़ा गया है. ताकि गर्मी में लोगों को निस्तारी के लिए पानी मिल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details