मुंगेली: मनोहरपुर के ग्रामीणों ने गांव के महिला सरपंच के नेतृत्व में जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव किया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की मांग थी कि गांव में स्वीकृत गौठान से अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाए. इस दौरान ग्रामीणों ने घंटों सीईओ जनपद के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.
मुंगेली: महिला सरपंच के नेतृत्व में जनपद पंचायत कार्यालय का घेराव, ये है मामला - सीईओ जनपद के कार्यालय
मनोहरपुर पंचायत में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी स्वीकृत है. इसके निर्माण कार्य के लिए महिला सरपंच समेत तमाम ग्रामवासी शासकीय जमीन से कब्जा हटाने की मांग कर रहे हैं.
लोरमी जनपद कार्यालय में घेराव कर रहे मनोहरपुर के ग्रामीणों में ज्यादातर भीड़ महिलाओं की थी. जब ग्रामवासी कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे. उस वक्त जनपद के सीईओ एलके कौशिक कार्यालय की मीटिंग हॉल में पंचायत सचिवों की बैठक ले रहे थे. इसके बाद सीईओ के आने पर ग्रामवासियों ने अपने सात सूत्रीय मांग को लेकर जनपद सीईओ को ज्ञापन सौंपा. वहीं पूरे मामले पर जनपद के सीईओ जल्द निराकरण कराने का भरोसा दिला रहे हैं.
बता दें कि मनोहरपुर पंचायत में छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी स्वीकृत है. इसके निर्माण कार्य के लिए महिला सरपंच समेत तमाम ग्रामवासी शासकीय जमीन से कब्जा हटाने की मांग कर रहे हैं.