छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

mungeli news: उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

उत्तराखंड के युवक की मुंगेली के लोरमी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. युवक, उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ रोजी मजदूरी की तलाश में आया था. लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

boy died under suspicious circumstances
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : May 16, 2023, 5:47 PM IST

Updated : May 16, 2023, 9:27 PM IST

लोरमी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली

मुगेंली:लोरमी में उत्तराखंड के मजदूर की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के राम्हेपुर का है. लोरमी-बिलासपुर मेन रोड पर बिजली ऑफिस परिसर में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है.

शरीर पर चोट के निशान:"मृतक के शरीर पर चोट के निशान है और उसके पूरे शरीर पर धूल लगा हुआ है. उसकी पहचान उत्तराखंड के रहने वाले 32 वर्षीय जगदम्बा प्रसाद सेमवाल के रूप में हुई है. वह उत्तरकाशी का रहने वाला था और लोरमी के एक ढाबे में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था. सोमवार को भी काम खत्म कर ढाबे से निकला था, जिसके बाद मंगलवार को सुबह संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही ममाले में कुछ कहा जा सकता है." -गौरव पांडे, लोरमी थाना के टीआई

परिजनों के आने का इंतजार: पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को युवक के मौत की सूचना दे दी है. संदिग्ध मौत के मामले में लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडे जांच कर रहे हैं. उन्होंने शराब ज्यादा पीने से मौत की आशंका जताई है. लेकिन पुलिस चोट के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रही है.

  1. Mungeli: संदिग्ध हालत में भाजपा नेता की सड़क किनारे मिली लाश, रविवार की शाम से था लापता
  2. mungeli: दोस्तों के साथ जंगल गए युवक पर भालू का हमला
  3. Kawardha : कार की सीट के नीचे छिपाकर ले जा रहा था गांजा की बड़ी खेप, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पकड़ा


मृतक के पूरे शरीर में धूल लगा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर जमीन में भी संघर्ष के निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में युवक की मौत संदेहजनक लग रही है. ऐसे में शराब पीने से मौत की बाद ज्यादा सही नहीं लग रही है. इस मामले में जांच जारी है.

Last Updated : May 16, 2023, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details