मुगेंली:लोरमी में उत्तराखंड के मजदूर की संदिग्ध हालत में लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के राम्हेपुर का है. लोरमी-बिलासपुर मेन रोड पर बिजली ऑफिस परिसर में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है.
शरीर पर चोट के निशान:"मृतक के शरीर पर चोट के निशान है और उसके पूरे शरीर पर धूल लगा हुआ है. उसकी पहचान उत्तराखंड के रहने वाले 32 वर्षीय जगदम्बा प्रसाद सेमवाल के रूप में हुई है. वह उत्तरकाशी का रहने वाला था और लोरमी के एक ढाबे में बतौर मिस्त्री काम कर रहा था. सोमवार को भी काम खत्म कर ढाबे से निकला था, जिसके बाद मंगलवार को सुबह संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. जिसके बाद ही ममाले में कुछ कहा जा सकता है." -गौरव पांडे, लोरमी थाना के टीआई
परिजनों के आने का इंतजार: पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को युवक के मौत की सूचना दे दी है. संदिग्ध मौत के मामले में लोरमी थाना प्रभारी गौरव पांडे जांच कर रहे हैं. उन्होंने शराब ज्यादा पीने से मौत की आशंका जताई है. लेकिन पुलिस चोट के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रही है.
mungeli news: उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - उत्तराखंड के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
उत्तराखंड के युवक की मुंगेली के लोरमी में संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है. युवक, उत्तराखंड से छत्तीसगढ़ रोजी मजदूरी की तलाश में आया था. लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मृतक के पूरे शरीर में धूल लगा हुआ है. वहीं घटना स्थल पर जमीन में भी संघर्ष के निशान दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में युवक की मौत संदेहजनक लग रही है. ऐसे में शराब पीने से मौत की बाद ज्यादा सही नहीं लग रही है. इस मामले में जांच जारी है.
Last Updated : May 16, 2023, 9:27 PM IST