मुंगेली: जिले में अपराधियों के हौसले किस तरह बढ़े हुए हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दिनदहाड़े लुटेरों ने एक शिक्षक से 2 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित शिक्षक को अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए घंटों थाने में इंतजार करना पड़ा. शिक्षक मनीराम पात्रे कल अपने बेटे के साथ लोरमी स्थित एसबीआई बैंक गए थे.जहां पर उन्होंने 2 लाख रुपये अपने खाते से निकाले और वापस लौट रहे थे. वापसी के दौरान सारधा नहर के पास 3 युवक मोटर साइकिल पर आए और ओवरेटक करने की आड़ में 2 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. पीड़ित के मुताबिक दोनों आरोपियों ने कपड़े से मुंह बांध रखा था.
शिक्षक से दिनदहाड़े 2 लाख की लूट घंटों इंतज़ार के बाद रिपोर्ट किया गया दर्ज
घटना के तुरन्त बाद पीड़ित शिक्षक अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने लोरमी थाना पहुंचा. जहां पर उसने अपने साथ हुई 2 लाख की लूट की घटना की आपबीती सुनाई. पीड़ित शिक्षक की आपबीती सुनने के बाद तत्काल हरकत में आने के बजाए पुलिस घंटों पीड़ित शिक्षक के सम्बन्ध में ही जानकारी जुटाती रही. अगर पुलिस सही समय रहते आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो सभी आरोपी अब तक पकड़े जाते. पुलिस ने कार्रवाई शुरू की लेकिन देरी से की. ऐसा आरोप पीड़ित शिक्षक लगा रहे हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
लूट की इस वारदात के बाद अब पुलिस देर से ही सही लेकिन जाग गई है. इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस बैंक के अलावा मुख्य मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. जिनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही.