छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: छेड़छाड़ के आरोपी चौकी प्रभारी का तबादला - News Shown Prominently

मुंगेली में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है.

फाइल

By

Published : Nov 21, 2019, 10:32 PM IST

मुंगेली: एक बार फिर ETV भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. महिला के छेड़छाड़ के आरोप के बाद चिल्फी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को रक्षित केंद्र में तबादला कर दिया गया है.

छेड़छाड़ के मामले में आरोपी चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया को चौकी से हटाकर रक्षित केंद्र भेज दिया गया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी ट्रांसफर लिस्ट में जिले के कुल 9 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है.

छेड़छाड़ के आरोपित से छिना चौकी प्रभारी का पद

इनके भी हुए ट्रांसफर
रक्षित केंद्र में पदस्थ TI सईद अख्तर को लालपुर, वहीं TI कविता ध्रुवे को जरहगांव के महिला सेल और रक्षा टीम का प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा रक्षित केंद्र में पदस्थ एसआई संजीव कुमार ठाकुर को चिल्फी चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है.

महिला ने लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति की गिरफ्तारी के बाद 16 नवंबर को चौकी में मोबाइल को लेने गई थी. जहां मौका पाकर चौकी प्रभारी शिवकुमार कोसरिया ने उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. साथ ही बीच-बचाव कर रहे पीड़िता के पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई, जिससे पति के सिर पर गंभीर चोटें आई थी.

ट्रांसफर के ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details