छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: 10वीं में 70% अंक आने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, जानिए कहां हुई चूक - MUNGELI

दसवीं के बोर्ड एग्जाम में साल्हेघोरी के शासकीय हाईस्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली नंदिनी साहू ने सभी विषयों की परीक्षा देते हुए 70% अंक हासिल किए हैं.

10वीं में 70% अंक आने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, जानिए कहां हुई चूक

By

Published : May 18, 2019, 7:58 AM IST

मुंगेली: लोरमी के सरकारी स्कूल में लापरवाही का मामला सामने आया है. स्कूल के प्राचार्य की गलती के कारण 10वीं की एक छात्रा को 70 प्रतिशत अंक के साथ पास होने के बावजूद पूरक परीक्षा देनी पड़ सकती है.

10वीं में 70% अंक आने के बाद भी फेल हो गई छात्रा, जानिए कहां हुई चूक

दरअसल, बीते दिनों हुए दसवीं के बोर्ड एग्जाम में साल्हेघोरी के शासकीय हाईस्कूल में 10वीं में पढ़ने वाली नंदिनी साहू ने सभी विषयों की परीक्षा देते हुए 70% अंक हासिल किए हैं.

संस्कृत प्रोजेक्ट के एग्जाम में अनुपस्थित
बताया जा रहा है कि नंदिनी के स्कूल के प्राचार्य सिद्धराम भास्कर ने संस्कृत प्रोजेक्ट में उपस्थित नंदिनी साहू को अनुपस्थित बताते हुए उसकी ऑनलाइन एंट्री करा दी. नंदिनी ने जब 10वीं का परिणाम देखा तो संस्कृत प्रोजेक्ट के एग्जाम में उसकी अनुपस्थिति लगा दी गई थी.

देनी होगी पूरक परीक्षा
परिजनों ने फिलहाल इसकी शिकायत संबंधित विभाग के अधिकारियों से की है. नंदिनी का कहना है कि इस लापरवाही के कारण उसे संस्कृत प्रोजेक्ट की पूरक परीक्षा देनी होगी. मामले में आरोपी अपनी गलती सुधारने की बात कह रहे हैं. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details