मुंगेली:लोरमी में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. शनिवार को अचानकमार टाइगर रिजर्व की टीम वनग्राम निवासखार गांव में संदिग्धों की धरपकड़ के लिए गई हुई थी, जहां पर ग्रामीणों ने एटीआर की टीम पर हमला बोल दिया था. मामले की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज कराई गई थी. सोमवार को एक बार फिर हमलावरों को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया. इस हमले में एडिशनल एसपी समेत कुछ पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं.
मामला मुंगेली जिले के वनग्राम निवासखार का है, जहां 2 मई को अचानकमार टाइगर रिजर्व की टीम ट्रैप कैमरे में कैद हुए कुछ संदिग्धों की पतासाजी के लिए गांव में गई हुई थी. बताया जा रहा है कि ये संदिग्ध तीर-धनुष के साथ ट्रैप कैमरे में ट्रेस हुए थे. इन्ही संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची एटीआर की टीम को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इस हमले में सुरही रेंज के रेंजर संदीप सिंह समेत कई लोग घायल हो गए थे. मामले की रिपोर्ट 3 मई को लोरमी थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसमें 17 लोगों के खिलाफ नामजद अपराध पंजीबद्ध किया गया.
गिरफ्तारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
इन्हीं हमलावरों को पकड़ने के लिए इस बार पुलिस विभाग की टीम भारी दल-बल के साथ निवासखार गांव गई हुई थी. पुलिस की टीम में दो एडिशनल एसपी, दो एसडीओपी समेत भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद थे. पुलिस 9 हमलावरों को जिनमें 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं, उन्हें गिरफ्तार कर जैसे ही गांव से निकल रही थी, वैसे ही एक बार फिर ग्रामीणों ने पुलिस के वाहन पर पथराव कर दिया. पुलिस बस के चालक भोजराम डहरिया के मुताबिक पथराव इतना तेज था कि किसी को भी संभलने का मौका ही नहीं मिला.
कांकेर: चॉकलेट का लालच देकर मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
9 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
ग्रामीणों के पथराव से किसी तरह बचाते हुए जवानों से भरी बस को चालक ने गांव से बाहर निकाला. इस घटना में एडिशनल एसपी सीडी तिर्की के बाएं हाथ में हल्की चोट भी लगी है. बाकी जवानों को भी मामूली चोटें आई हैं, हालांकि पुलिस गिरफ्तार किए गए सभी 9 आरोपियों को किसी तरह गांव से बाहर निकालने में सफल रही. इस मामले में 9 हमलावरों की गिरफ्तारी के बाद बाकी बचे 8 आरोपियों की भी तलाश की जा रही है. वहीं निवासखार वनग्राम में एक के बाद एक होते हमलों की घटना से कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.