छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली में ढाई लाख रुपए के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार

मुंगेली में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार है. तस्कर से 50 किलो ग्राम गांजा रिकवर किया गया है. गांजे की कीमत बाजार में ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.

Hemp smuggling arrested
गांजा तस्करी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Apr 22, 2022, 7:52 PM IST

मुंगेली:मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर 50 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके से दूसरा आरोपी फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है. इसके अलावा सफेद कार भी पुलिस ने जब्त की है. तस्कर ओडिशा से गांजा लाकर मुंगेली में खपाने की तैयारी में थे.

मुंगेली में ढाई लाख रुपए के गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें:जशपुर सीएएफ बैरक में मिली प्लाटून कमांडर का लाश

जानें पूरा मामला:मुखबिर से मुंगेली सिटी कोतवाली पुलिस को गांजे की एक बड़ी खेप की सूचना मिली थी. मुंगेली सिटी कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में घेराबंदी कर पुलिस पहले से ही मुस्तैद थी. मुंगेली पुलिस को देखते ही सफेद स्विफ्ट कार अचानक तेज रफ्तार के साथ भागने लगी. भागने के फिराक में कार दीवार से जा टकराई और नाले में जाकर फंस गई. कार में दो गांजा तस्कर सवार थे. पुलिस को देखकर दोनों गांजा तस्कर कार को छोड़ भागने लगे, जिनमें से एक तस्कर को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कार से लगभग 50 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है. गांजा की कीमत बाजार मूल्य में ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.

एक आरोपी फरार:गांजा तस्करी कर रहे आरोपी का नाम बलि राम नाग है. आरोपी छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले का है. दूसरा फरार आरोपी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसकी तलाश मुंगेली पुलिस कर रही है.

Last Updated : Apr 22, 2022, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details