छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Mungeli news : सरगांव नगर पंचायत में कांग्रेस को बड़ा झटका, 7 कांग्रेसी पार्षदों का इस्तीफा

मुंगेली जिले के सरगांव नगर पंचायत के 7 कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी से अपना इस्तीफा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह को सौंप दिया Resignation of Congress councilors in Sargaon है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक सरगांव नगर पंचायत के अध्यक्ष राजीव तिवारी उर्फ कीटू के कार्यप्रणाली से कांग्रेसी पार्षद नाराज बताये जा रहे Sargaon Nagar Panchayat हैं.इस घटनाक्रम के बाद अब सरगांव नगर पंचायत में कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर खतरा मंडराने लगा है. नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ उन्हीं के पार्टी के पार्षदों ने मोर्चा खोल रखा है.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि जिला अध्यक्ष पार्षदों का इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं.

Congress councilors opened front in Sargaon Nagar Panchayat
सरगांव नगर पंचायत में कांग्रेसी पार्षदों ने खोला मोर्चा

By

Published : Jan 6, 2023, 6:30 PM IST

मुंगेली :सरगांव नगर पंचायत में पूर्व में दो बार भाजपा पार्षदों ने Sargaon Nagar Panchayat President Rajeev Tiwari के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया था. जिसमें कांग्रेस पार्षदों के भी समर्थन की बात सामने आई थी. इसके बाद कांग्रेस संगठन ने अपने पार्षदों को मानमनौव्वल कर अविश्वास आने से बचा लिया था. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने इस दौरान नाराज कांग्रेस पार्षदों को मनाने के लिए वर्तमान अध्यक्ष राजीव तिवारी को हटाकर दूसरे पार्षद को अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति दी थी. लेकिन महीना गुजर जाने के बाद भी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष को पद से नहीं हटाया गया. जिससे नाराज होकर कांग्रेस पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन सभी पार्षदों ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह को अपना इस्तीफा सौंपा है.

कैसी है नगर पंचायत की स्थिति :Sargaon Nagar Panchayat के 15 वार्डों में 8 में कांग्रेस का कब्जा है.वहीं 5 वार्डों में भाजपा के पार्षद हैं. जबकि दो वार्डों में निर्दलीय पार्षद हैं. दोनों निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दिया था. ऐसे में दो निर्दलियों को मिलाकर कुल 7 पार्षदो ने अपना इस्तीफा सौंपा है.इस पूरे घटनाक्रम में अब कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह पर पार्षद गुमराह करने का आरोप लगा है. क्योंकि पिछली बार जिलाध्यक्ष के ही कहने और अध्यक्ष बदलने की बात पर किसी भी पार्षद ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखाई थी.लेकिन इस बार पार्षदों ने इस्तीफा सौंपकर अपनी मंशा साफ कर दी है.

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेता ने सीएमओ से भ्रष्टाचार नहीं करने का किया अनुरोध



क्या होगा नाराज पार्षदों का अगला कदम :सरगांव विवाद मामले पर बड़ा अपडेट यही निकलकर आ रहा है कि नाराज इस्तीफा देने वाले पार्षद भाजपा का दामन थाम सकते हैं.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इसको लेकर पार्षदों नें भाजपा नेताओं से संपर्क साधना भी शुरु कर दिया है. इधर पूरे मामले पर जब Congress District President Sagar Singh से बात की गई तो उन्होंने माना कि पार्षदों ने इस्तीफा दिया है. कुछ दिन वहां अविश्वास प्रस्ताव बीजेपी की ओर से रखा गया था.जो कि पूरी तरह से ध्वस्त रहा,अब बीजेपी के लोगों के द्वारा ये षड़यंत्र किया जा रहा है.लेकिन मैं ये भी बात स्वीकार करता हूं कि अध्यक्ष को लेकर कुछ पार्षदों में असंतोष है. मेरी बात हुई है एक दो दिन में हम लोग बैठक भी करेंगे. कुछ पार्षदों नें इस्तीफे की पेशकश भी की है.लेकिन, वो इस्तीफा स्वीकार नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details