छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली के लोग हमेशा नदी की धारा के विपरीत बहते हैं : रमन सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को मुंगेली पहुंचे, जहां वो नगर पालिका के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित पार्षदों के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए.

Raman Singh joined the program for taking charge in Mungeli
मुंगेली में पदभार कार्यक्रम में शामिल हुए रमन सिंह

By

Published : Jan 19, 2020, 9:08 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 9:41 PM IST

मुंगेली :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदभार और आभार कार्यक्रम में शामिल होने मुंगेली पहुंचे, जहां उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारी और पार्षदों को बधाई दी.

पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए रमन सिंह.

कार्यक्रम में रमन सिंह ने कहा कि, 'मुंगेली के लोग हमेशा नदी की धार के विपरीत बहने में माहिर हैं और एक बार फिर यहां की जनता ने भाजपा का विधायक और नगर पालिका में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बैठाकर इस कहावत को सही कर दिया है'.

सरकार के कामकाज पर सवाल

रमन सिंह के मुंगेली पहुंचने पर किसानों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान किसानों के उदास थे. इसका कारण पूछने पर किसानों ने बताया कि धान नहीं बिक रहा है साथ ही प्रशासन रोजाना परेशान कर रहा है'.

सरकार पर तंज कसते हुए कहा

रमन सिंह ने कहा कि, 'सरकार अपने घोषणा पत्र को भूलकर काम कर रही है. वो सिर्फ दिखावे के लिए नरवा, गरुवा, घुरवा और बाड़ी पर ध्यान दे रही है. विकास का काम तो मेरी सरकार में मैं करता था'.

पढ़ें- 'CAA नागरिकता देने वाला कानून है छीनने वाला नहीं'

कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक पुन्नूलाल मोहले, सांसद अरुण साव, अमर अग्रवाल और तोखन साहू सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता भी मौजूद थे. वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने शहर को सुव्यवस्थित बनाने की बात कही.

Last Updated : Jan 19, 2020, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details