मुंगेली:सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया. बतौर वित्तमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने अपने तीसरे बजट में 97 हजार 106 करोड़ का प्रावधान विकास कार्यों को लेकर रखा है.
बजट से मुंगेली को क्या मिला ? बजट को लेकर मुंगेली जिले में मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस ने जहां भूपेश सरकार के इस बजट को प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने इस बजट को पूरी तरह से निराशाजनक बताया है.
बजट को लेकर बीजेपी-कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया
लोरमी के पूर्व विधायक और संसदीय सचिव तोखन साहू ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में न ही किसानों के लिए कुछ है और न ही युवाओं और गरीबों के लिए कोई योजना बनाई गई है. वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने कहा है कि बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. चाहे वो किसान हों,चाहे वो मजदूर हो या व्यापारी भाई हो सभी का ख्याल रखा गया है.
'HEIGHT' वाला बजट ! क्या बघेल के बजट में दिखा समग्र विकास का रोडमैप ?
ऐसा है छत्तीसगढ़ का बजट
आज विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुल 97 हजार 106 करोड़ का कुल बजट पेश किया. बजट पेश करने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बजट का उद्देश्य गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है. वर्ष 2021-22 का बजटीय अनुमान इस प्रकार है. वर्ष 2021-22 का कुल आय 97,145 करोड़ रुपए, वर्ष 2021-22 का कुल व्यय 97,106 करोड़ रुपए, 2021-22 का राजस्व व्यय 83,028 करोड़ रुपए, 2021-22 का पूंजीगत व्यय 13,839 करोड़ रुपए है.