मुंगेली : लोरमी नगर पंचायत पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों को बासी और घटिया भोजन देने का आरोप लगा है. नाराज प्रवासी मजदूरों ने बीती देर रात भोजन को क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर फेंक दिया और जमकर हंगामा मचाया.
लोरमी नगर में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने देर रात जमकर हंगामा किया. भोजन देर से मिलने और घटिया क्वॉलिटी का भोजन देने का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने खाने को क्वॉरेंटाइन सेंटर के बाहर फेंक दिया. लोरमी के वार्ड क्रमांक 7 के व्यापारी धर्मशाला में दूसरे प्रदेशों से आए लगभग 45 प्रवासी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन करके रखा गया है.
सब्जी से बदबू आने की शिकायत
प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि नगर पंचायत प्रशासन उन्हें समय पर खाना नहीं देती जिसकी वजह से वे घंटों भूख से तड़पते रहते हैं. बावजूद उसके कोई उनकी सुध लेने तक नहीं पहुंचता. बीती रात को जो खाना दिया गया, वो भी बासी था.
पढ़ें-क्वॉरेंटाइन सेंटर में बदइंतजामी, मजदूरों का समय पर खाना नहीं मिलने का आरोप