मुंगेली : लोरमी नगर पंचायत के कई वार्डों में पेयजल संकट गहराया हुआ है. लगभग डेढ़ महीने से लोग पीने के साफ पानी के लिए जूझ रहे हैं. नगरवासियों ने नगर पंचायत पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए SDM कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान नाराज नगरवासियों ने लोरमी नगर पंचायत के CMO के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोरमी SDM सीएस ठाकुर और SDOP कादिर खान की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
SDM कार्यालय के सामने नगरवासियों का प्रदर्शन अधिकारियों ने दिया आश्वासन
प्रदर्शन खत्म होने के बाद प्रदर्शकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिकारियों ने SDM कार्यालय में बैठक ली. इस दौरान नगर से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. अधिकारियों ने नगर की समस्या को जल्द से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें :मुंगेली : नशे के शौक ने बना दिया लुटेरा, पुलिस गिरफ्त में गिरोह के 4 सदस्य
CMO के खिलाफ शिकायत
बैठक में नाराज नगरवासियों ने लोरमी CMO की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए अनेक निर्माण कार्य और नगर पंचायत में हुई खरीदी की जांच की मांग भी की.