मुंगेली: छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली 23 ट्रेनों को आगामी 1 महीने के लिए बंद करने का फैसला साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे बोर्ड ने लिया है. जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप के दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस और बीजेपी के बीच लगातार आरोप जारी है. महीने भर के भीतर 23 ट्रेनों का परिचालन बंद हो गया है. एसईसीआर के फैसले के खिलाफ अब तमाम कांग्रेसी लामबंद होने लगे हैं. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश के बीजेपी सांसदों को घेरा है.
छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेनें बंद करने पर गर्माई सियासत - पैसेंजर ट्रेन को बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत
पैसेंजर ट्रेन को बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत गर्मा गई है. मुंगेली में बीजेपी और कांग्रेस के बीच इस मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.
छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेनें बंद
छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेनों को रद्द करने का मामला, सीएम बघेल ने रेलवे के खिलाफ जताई आपत्ति
सीएम भूपेश बघेल ने भी जताई आपत्ति:गौरतलब है कि इससे पहले 10 ट्रेनों के बंद होने के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की बीजेपी सरकार को ट्वीट कर निशाना सधा था. छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर ट्रेनों को शुरू करने की मांग की गई है.
Last Updated : Apr 24, 2022, 11:24 PM IST