छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेलीः दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर, एक की मौत 2 घायल - जोरदार टक्कर

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं

एक की मौत 2 घायल

By

Published : May 12, 2019, 9:05 PM IST

मुंगेलीः जिले के लोरमी इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना लोरमी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पास की है, जहां राकेश दुबे बस स्टैंड से वापस अपने घर की ओर जा रहा था.

एक की मौत 2 घायल
इसी बीच सामने से आ रही बाइक और राकेश की बाइक टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी की मौके पर ही राकेश की मौत हो गई. वहीं दूसरे बाइक पर सवार दो लोगों को गंभीर चोटें आयी है, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

कई लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि राज्य में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एक के बाद एक सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इस हादसे में अभी तक कई लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. तेज रफ्तार वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने में पुलिस और यातायात विभाग नाकाम नजर आ रहा है. इसके अलावा बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों पर कभी किसी तरह की कोई कार्रवाई भी नहीं होती है, लिहाजा लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खुलेआम बेखौफ होकर सड़कों पर तेज स्पीड में वाहन चलाते हुए नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details