मुंगेली: सिटी कोतवाली के सारथी मोहल्ले में अज्ञात लोगों ने बुधवार तड़के सुबह एक वृद्ध पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. वृद्ध पेश से व्यपारी था जो चावल का व्यवसाय करता था. शहर के बीचोंबीच हुई व्यापारी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मुंगेली: बीच सड़क पर वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या - मारपीट
मुंगेली में कुछ अज्ञात आरोपियों ने एक वृद्ध व्यापारी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए.
मृतक के परिजन
पुलिस के मुताबिक व्यापारी घर में अपनी पत्नी के साथ रहता था और सुबह कचरा फेंकने बाहर निकला था. इसी दौरान कुछ अज्ञात आरोपियों ने व्यापारी के साथ मारपीट की और धारदार हथियार से उसकी हत्या कर मौके से फरार हो गए.
घटना स्थल से मोबाइल बरामद
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को घटना स्थल से एक मोबाइल मिला है. जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.