मुंगेली: जिले के लोरमी विकासखंड के लाखासार गांव में रहने वाले नीरज कुमार वर्मा ने दसवीं बोर्ड एग्जाम में 98 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मंगलवार को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया. जिसमें दोनों कक्षाओं में टॉप करने वाले छात्र-छात्रा मुंगेली जिले के रहने वाले हैं. जारी रिजल्ट के मुताबिक 12वीं में सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली के छात्र टिकेश वैष्णव ने 97.80 प्रतिशत और 10वीं में गवर्मेंट हायर सेकेंड्री स्कूल जरहागांव की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किया है. साथ ही मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के रहने वाले नीरज कुमार वर्मा ने भी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 98 प्रतिशत के साथ प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया है. नीरज शारदा शिशु मंदिर के छात्र है. बातचीत के दौरान टॉपर नीरज कुमार वर्मा ने कहा कि उनका सपना आईआइटियन बनकर देश की सेवा करने का हैं.
श्रमिक माता-पिता की बेटी ने 10वीं के टॉप टेन में बनाई जगह, IAS बनने का सपना