मुंगेली: लोरमी में पदस्थ दो महिला पटवारियों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक पटवारी रिश्वत मांग रही है और दूसरी पटवारी किसान से कार्य को लेकर बहस करते नजर आ रही है. मामले में लोरमी SDM ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रही 2 महिला पटवारी कृष्णा कुलमित्र और सावित्री अंचल हैं. वीडियो में एक पटवारी किसी किसान से नक्शा बनाने के एवज में पैसे मांगती और मोलभाव करती दिख रही हैं. वही दूसरी पटवारी किसी किसान से बहस नजर आ रही है.