मुंगेली: जिले में हुए बेमौसम बारिश के चलते फसलों को भारी नुकसान हुआ है. इसी का जायजा लेने के लिए जिले के कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे किसानों से मिलने पहुंचे
कलेक्टर ने लिया खेतों का जायजा इस दौरान कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के साथ मुंगेली विकासखंड के ग्राम चिरहुला पहुंचे, जहां उन्होनें किसानों के साथ उनके खेतों मे पहुंच कर बेमौसम बारिश से हुए तिवरा और चना फसल के क्षति का मुआयना किया.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
बारिश से हुए तिवरा और चना फसल की क्षति होने पर शासन की ओर से निर्धारित मापदंड के अनुसार किसानों को मुवायजा दिया जाएगा. इसके लिए उन्होने राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल क्षति का मुआयना करने के निर्देश दिए गए हैं.
गांव-गांव में किया जा रहा है मुआयना
वहीं निर्देश के बाद राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों की ओर से गांव में पहुंच कर लगातार फसल क्षति का मुआयना कर रहे हैं. कलेक्टर ने किसानों से कहा कि, 'राजस्व और कृषि विभाग के अधिकारियों से बात कर फसल क्षति का मुआवजा के लिए प्रकरण बनवाने की बात कही है.
किसानों को दी जाएगी मुआवजा राशि
इस अवसर पर कलेक्टर ने बताया कि 'दो हेक्टेयर से दस हेक्टेयर तक कृषि भूमि के मालिक किसानों को कृषि फसल की हानि होने पर असिंचित भूमि के प्रति हेक्टेयर लिए 6800 रुपये और सिंचित भूमि के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा राशि दी जाएगी.
अधिकारी-कार्मचारी रहे मौजूद
बता दें कि विगत दिनों प्रदेश में हुए बेमौसम बारिश से किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जिसके बाद से कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों और अन्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं. इस मुआयना के दौरान कलेक्टर के साथ-साथ तहसीलदार अमित सिन्हा और अधिकारी कार्मचारी मौजूद थे.