मुंगेली: जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोरमी इलाके में कुदरत ने सबसे ज्यादा कहर ढाया है. बारिश और बाढ़ से यहां 20 से ज्यादा घर गिर गए हैं और हजारों की आबादी सीधे तौर पर प्रभावित हुई है. बीते 4 दिनों से हो रही भारी बारिश ने यहां पर जमकर तबाही मचाई है. लोरमी इलाके में मनियारी नदी में आई बाढ़ ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. बारिश से हुए नुकसान के चलते सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए हैं.
लोरमी में मनियारी नदी ने इलाके में जमकर कहर बरपाया है. भारी बारिश से मनियारी नदी पूरी तरह से उफान पर है. बाढ़ के चलते मनियारी नदी के किनारे बसे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. लोरमी नगर के इन 4 वार्डों में 20 से ज्यादा मकान से गिर गए हैं. वहीं सैकड़ों मकानों के अंदर पानी भर गया है.
नगर पंचायत के जिम्मेदार रहे नदारद
बाढ़ से जहां सैकड़ों परिवार जिंदगी और मौत की जंग लड़ते रहे हैं वहीं जिनके कंधों पर इनकी हिफाजत की जिम्मेदारी है वो नदारद रहे. लोरमी इलाके में 4 दिनों से भारी बारिश हो हो रही है, नगर पंचायत प्रशासन को पहले से ही संकट से निपटने की तैयारी करनी चाहिए थी.आपदा से निपटना तो दूर की बात जिम्मेदार अधिकारी इनकी मदद तक के लिए सोमवार तक नहीं पहुंचे. बीती रात को बाढ़ पीड़ित 25 से ज्यादा परिवार छोटे-छोटे बच्चों को लेकर पूरी रात सड़क पर रतजगा करने को मजबूर हुए. न तो इन्हें नगर पंचायत प्रशासन से भोजन मिला और न ही रहने के लिए आशियाना.