छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली पुलिस और PWD विभाग की समीक्षा बैठक - मुंगेली

मंत्री ताम्रध्वज साहू मुंगेली दौरे पर हैं. यहां उन्होंने पुलिस और PWD विभाग की समीक्षा बैठक ली.

मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 6, 2019, 5:47 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 7:22 PM IST

मुंगेली : गृह और लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था और सड़कों की स्थिति की समीक्षा वे खुद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू मुंगेली जिला पहुंचे. उन्होंने पुलिस विभाग और PWD विभाग की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मुंगेली दौरा

मंत्री ने सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. जहां आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पदाधिकारियों से चर्चा की. इसके बाद उन्होंने पुलिस विभाग की बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की.

अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पुलिस की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जनता के बीच पहुंचकर पुलिस की छवि सुधारने के लिए सोशल पुलिसिंग पर भी काम करने को कहा.

पढ़ें :सावधान ! पुलिस के 'रडार' पर हैं आप, ओवर स्पीड पर कटेगा चालान

सड़कों की दुर्दशा से नाराज हुए ताम्रध्वज

नवगठित मुंगेली जिले में सड़कों का बुराहाल है. जिसके चलते आए दिन राहगीर सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे है. जिले को ब्लॉक मुख्यालयों से जोड़ने वाली सभी सड़कें बेहद ख़राब है।वहीं ऐसा ही हाल गांवों की सड़कों का है।इसको लेकर मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को मरम्मत के निर्देश दिए हैं।

Last Updated : Nov 6, 2019, 7:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details