छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: जमानत पर छूटे युवक की हत्या, एक आरोपी ने थाने में किया सरेंडर

जमानत पर छूटे युवक की बीती रात हत्या कर दी गई. मिली जानकारी खोरबहरा उर्फ महेतरु सिंह नाम के युवक ने खुद को आरोपी बताते हुए थाने में आत्मसमर्पण किया है.

man-released-on-bail-was-murdered-in-mungeli
जमानत पर छूटे युवक की हत्या

By

Published : Jul 7, 2020, 6:39 PM IST

मुंगेली : लालपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की बीती रात हत्या कर दी गई थी. इस केस के एक आरोपी ने थाना पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है.

जमानत पर छूटे युवक की हत्या

जिले के लोरमी इलाके में एक युवक की हत्या के बाद तनाव का माहौल है. मामला लालपुर थाना क्षेत्र के हरनाचाका गांव का है, जहां रहने वाले कैलाश ठाकुर नाम के युवक की संदिग्ध अवस्था में लाश गांव के ही सामुदायिक भवन में मिली. युवक के गले में धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. खून से लथपथ पलंग पर पड़ी लाश को जब गांव वालों नें देखा, तो इसकी सूचना युवक के परिजनों और लालपुर थाना पुलिस को दी.

पढ़ें : बघेल के ब्लू प्रिंट के बदले रमन का ब्लैक प्रिंट लेकर आई कांग्रेस, गिनाए घोटाले, लगाए आरोप

कुछ दिन पहले ही जमानत पर छूटा था

बताया जा रहा है कि मृतक युवक कैलाश ठाकुर महीनेभर पहले ही हत्या के प्रयास के केस में जमानत पर रिहा हुआ था. गांव में ही उसका कुछ समय पहले विवाद हुआ था. मिली जानकारी के मुताबिक हत्या के इस मामले में खोरबहरा उर्फ महेतरु सिंह नाम के युवक नें थाने में आत्मसमर्पण किया है.

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

इस युवक ने थाने पहुंचकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या किए जाने की बात पुलिस को बताई है. लेकिन मृतक के परिवार वालों का कहना है कि हत्या किसी और ने की है और जिस युवक ने आत्मसमर्पण किया है वो महज मोहरा है. फिलहाल पुलिस नें मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरु कर दी है. वहीं आत्मसमर्पण करनें वाले युवक से हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details