मुंगेली:महासमुंद जिले में हुई एक ही परिवार के सामूहिक आत्महत्या के मामले में अब सियासत तेज हो गई है. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने प्रदेश सरकार (INCChhattisgarh) पर जमकर हमला बोला है. बता दें कि महासमुंद में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या की (Suicide in Mahasamund) है. जिसके बाद इस मामले में छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा है, 'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में परिवार के परिवार आत्महत्याएं कर रहे हैं.'
पढ़ें- महासमुंद में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत, आत्महत्या की आशंका
'कांग्रेस सरकार आने के बाद से प्रदेश में परिवार कर रहे आत्महत्या'
धरमलाल कौशिक ने कहा, ऐसी घटनाएं प्रदेश के लिए ठीक नहीं है. महासमुंद की घटना को हृदय विदारक है. बहुत सारी घटनाएं प्रदेश में आर्थिक तंगी और शराब के कारण हो रही है. इसके बारे में सरकार को सोचना चाहिए. (Mahasamund Mother Daughter Suicide) धरमलाल कौशिक ने महासमुंद में हुई घटना के मामले की जांच के लिए बीजेपी की ओर से प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात भी कही है.