मुंगेली: लोरमी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई. मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और माता सुभद्रा की पूजा की गई, जिसके बाद तीनों रथ पर सवार होकर मौसी के घर रवाना हुए.
धूम-धाम से निकाली गई रथ यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत में लोरमी महंत विवेकगिरी महराज के साथ राजपरिवार के सदस्यों और पूर्व संसदीय सचिव तोखन साहू ने पूजा की, जिसके बाद मार्ग पर सभी ने झाड़ू लगाकर रथ को खींचते हुए भगवान की मौसी के घर तक पहुंचाया.
श्रद्धालुओं ने की पुष्प वर्षा
रथ लोरमी के राजाबाड़ा चौक से होते हुए हटरी चौक, मुंगेली चौक, पुराना बस स्टैंड से होते वापस शिवघाट पहुंचा. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन किए और जगह-जगह भगवान पर फूलों की वर्षा की गई.
पढ़ें- गोंचा पर्व में तुपकी का है विशेष महत्व, भगवान को दी जाती है सलामी
300 साल पुराना है इतिहास
लोरमी के शिवघाट पर स्थित जगन्नाथ मंदिर का इतिहास लगभग 300 वर्ष पुराना है और सालों से यहां भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जा रही है.