मुंगेली:लोरमी नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-10 में कांग्रेस नेता और एल्डरमैन पर बलपूर्वक शासकीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. इस अवैध कब्जे के विरोध में वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद ने वार्डवासियों के साथ मिलकर लोरमी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
वार्ड पार्षद घंशु राजपूत ने आरोप लगाया है कि एल्डरमैन पालेश्वर राजपूत और उसका साथी चूरामणि राजपूत मिलकर मजगांव की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बाउंड्रीवाल खड़ा कर रहे हैं. जिस जगह पर कब्जा किया जा रहा है वहां दुर्गा मंच प्रस्तावित है.
ऐसे में वार्डवासियों ने पार्षद के साथ मिलकर अवैध कब्जे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तहसीलदार को सौंपे अपने ज्ञापन में 7 दिन के अंदर कब्जा नहीं हटने पर वार्डवासियों उग्र आंदोलन करेंगे. इस पूरे मामले पर जब लोरमी तहसीलदार से बात की गई तो वो जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही हैं.
पढ़ें- अतिक्रमण के खिलाफ शासन और प्रशासन ने मिलकर की कार्रवाई