छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खबर का असर: कश्मीर में हुए बम धमाके में घायल संदीप को मिला इलाज

रोजी रोटी की तलाश में कश्मीर गए संदीप बम धमाके में घायल हो गया था. आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपना ठीक से इलाज नहीं करा पा रहा था.

By

Published : Sep 4, 2019, 7:08 AM IST

संदीप को अस्पताल ले जाते.

मुंगेली: ETV भारत की खबर का एक बार फिर असर हुआ है. हमारी खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और कश्मीर में हुए बम धमाके में घायल संदीप ध्रुव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि संदीप का परिवार आर्थिक रूप से इतना कमजोर है कि वो उसका ठीक से इलाज भी नहीं करा सकता.

लोरमी के कोसाबाड़ी गांव में रहने वाला संतोष ध्रुव अपने 15 साल के बेटे संदीप के साथ रोजी-रोटी की तलाश में कश्मीर गया था. 14 जुलाई को संदीप अपने दोस्त के साथ कुलगांव के देवसर में मौजूद सेब के बागान में घूमने गया था. वहां से वापसी के दौरान सड़क किनारे पड़ी एक चमकीली चीज को देखकर संदीप उसे उठाने चला गया. जैसे ही संदीप ने वस्तु को उठाया एक जोरदार धमाका हुआ. हादसे में संदीप बुरी तरह घायल हो गया. उसकी दोनों आखों में कुछ भी नजर नहीं आ रहा था.

संदीप को मिला इलाज.

संदीप के दाएं हाथ का पंजा भी धमाके में उड़ चुका था. घायल संदीप को संतोष ने पहले तो श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराकर कुछ दिन तक उसका इलाज कराया. लेकिन 22 अगस्त को वो उसे लेकर अपने घर लोरमी आ गया. बुरी तरह से जख्मी संदीप घर पर ही बगैर इलाज के 10 दिनों से पड़ा था. आर्थिक तंगी के चलते परिजन संदीप का इलाज नहीं करा पा रहे थे.

इस मामले की जानकारी जैसे ही ETV भारत को मिली, हमारी टीम ने घर जाकर संदीप के मुलाकात करने के साथ ही खबर प्रकाशित कर उसके दर्द को दुनिया के सामने लाने का काम किया. खबर प्रकाशित होने के साथ ही जिला प्रशासन हरकत में आया और कलेक्टर के निर्देश पर संदीप को एंबुलेस के लिए गांव से ले जाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. हमने जिला कलेक्टर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन अभी तक इस मामले में प्रशासन का पक्ष सामने नहीं आ सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details