मुंगेली : बाल सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जिले के अंतिम छोर वनांचल ग्राम झिरिया सरगढ़ी के कक्षा 8वीं की छात्रा वंदना मरावी को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक बनाया. पुलिस अधीक्षक ने वंदना को चार्ज देने के बाद अधीक्षक कार्यालय के पूरे स्टाफ से परिचय कराया और पूरे विभाग में घुमाते हुए सभी विभागों का संक्षिप्त जानकारी दी.इसके बाद शहर भ्रमण कराते हुए पुलिस के कर्तव्यों की जानकारी दी. महाराणा प्रताप चौक में ट्रैफिक व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान वंदना ने चौक में ड्यूटी में तैनात यातायात पुलिस से हेलमेट की अनिवार्यता और यातायात नियमों के पालन के निर्देश दिए. (Girl from Vananchal area became SP in Mungeli)
मुंगेली में वनांचल क्षेत्र की बालिका बनीं SP, पुलिस के कार्यों का लिया जायजा - थाना सिटी कोतवाली
मुंगेली में बाल सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह ने की अभिनव पहल की है. जिला पुलिस मुंगेली में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक की कमान बच्चों के हाथ में दी गई. सूदूर वनांचल क्षेत्र झिरिया की बालिका वंदना मरावी को पुलिस अधीक्षक बनाया गया. वंदना शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरगढ़ी की 8वीं कक्षा की छात्रा है. वंदना ने पुलिस की वर्दी से प्रभावित होकर पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की थी. पुलिस अधीक्षक बनते ही वंदना मरावी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया.अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात किया.
ये भी पढ़ें-मुंगेली में चाइल्ड लाइन दोस्ती का शुभारंभ
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बढ़ाया हौंसला : एसपी चंद्रमोहन सिंह (SP Chandramohan Singh) ने बताया कि ''अभी बाल सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है इसी कड़ी में आज एक अच्छी पहल के रूप में दूरस्थ वनांचल झिरिया गांव की कक्षा 8 की छात्रा वंदना मरावी को एक दिन के लिए पुलिस अधीक्षक और जिले के सभी थानों में ऐसे ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिन के लिए थानेदार बनाया गया है. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि यदि आज के कार्यक्रम को एक भी बच्चा चेलेंज के रूप में लेकर अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं. तो हमारा यह आयोजन सफल हो जाएगा. एसपी चंद्रमोहन सिंह ने आगे बताया कि बाल सुरक्षा सप्ताह के तहत विभाग के अधिकारियों , कर्मचारियों के द्वारा आत्मरक्षा, बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारियां स्कूल में जाकर दी जा रही है. वहीं सभी बच्चों को यातायात के नियमों की अनिवार्यता और हेल्मेट पहनकर यात्रा करने के बारे मे सभी बच्चों को स्कूल पहुंचकर जानकारी दी जा रही है.