मुंगेली: लोरमी के अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में दो दिनों से भीषण आग लगी हुई है. गर्मी शुरू होते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं शुरू हो जाती हैं. ऐसे में अचानकमार के जंगल में आग बड़ी तेजी से सैकड़ों एकड़ में फैलती जा रही है. अचानकमार टाइगर रिजर्व के भारतपुर, परसवारा और चेचानडीह क्षेत्र के जंगलों में दो दिनों से लगी आग तेजी से फैलती जा रही है. आग इतनी भीषण है कि इसे अब तक बुझाया नहीं जा सका है.
गर्मी के मौसम में आग में बढ़ोतरी इलाके में गर्मी के बढ़ते ही जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं. बीते दो दिनों से इलाके में चल रही तेज हवाओं के चलते आग बड़ी तेजी के साथ जंगल में फैलती जा रही है. एटीआर की टीम ने अभी तक आग पर काबू नहीं पाया है.
बलौदाबाजार : होली के दिन स्कूल के भवन में लगी भीषण आग
महुआ के कारण लगती है जंगलों में आग
जंगल में ज्यादातर आग लगने की घटनाएं महुआ बीनने वालों की वजह से होती है. दरअसल महुआ को बीनने के लिए सबसे पहले जमीन को साफ करने के लिए गिरे हुए पत्तों पर आग लगा दी जाती है. जिससे सूखे पत्ते जलकर अलग हो जाते हैं और महुआ बीनने वालों को आसानी से महुआ मिल जाता है, लेकिन जलकर अलग हुए पत्तों से जंगल के दूसरे सूखे पत्तों पर आग लग जाती है. जिससे आग फैल जाती है.
ये कह रहे अधिकारी
अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर के मुताबिक, अचानकमार में रेगुलर फॉरेस्ट और कैंपा मद से हर एक बीट के लिए एक-एक फायर वॉचर दिए गए हैं. इसके अलावा फायर लाइन काटने और जलाने का काम भी कर लिया गया है. जहां भी आग लगने की सूचना मिलती है, तत्काल टीम वहां पहुंच रही है.