मुंगेली: जिले में हुई भीषण बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं. इस बीच बाढ़ प्रभावित गांवों का कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने दौरा किया और बाढ़ प्रभावितों की मदद करते हुए सरकार तक उनकी बात पहुंचाने का आश्वासन दिया.
मुंगेली-जिले के लोरमी इलाके में बीते 4 दिनों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोरमी के दर्जन भर से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ प्रभावित गांवों का कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की. कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर सिंह ने खुड़िया इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने डुबानपारा पहुंचकर हालात का जायजा लिया.
पढ़ें: कवर्धा: टापू बने कई गांव, 4 परिवार के 34 लोगों का किया गया रेस्क्यू
राहत कैंप में 2600 से ज्यादा लोग
लोरमी सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा होने के कारण मनियारी नदी में पानी पूरे उफान पर है. जिसके कारण नदी के किनारे बसे घरों में पानी भर चुका है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि मनियारी नदी उफान पर है, जिससे गावों में जान-माल के नुकसान का खतरा बना हुआ. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सागर सिंह बैस बताया कि वे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और बाढ़ में फंसे परिवारों का सहायता भी कर रहे हैं. लोरमी इलाके में आई भीषण बाढ़ के चलते लगभग 34 से अधिक गांवों के 2600 से ज्यादा लोग राहत कैंप में हैं. इसके अलावा लोरमी नगर में करीब 360 से अधिक लोगों को सरकारी भावनों में रखा गया है.
पढ़ें: मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
छत्तीसगढ़ के कई जिले बाढ़ प्रभावित
इधर, जिला प्रशासन ने भी जिले के अधिकारियों को अलर्ट पर रहने को कहा है. इसके अलावा प्रदेश सरकार की तरफ से भी सभी जिले के जिला अधिकारी और पुलिस अधिक्षक को बारिश और बाढ़ पर नजर बनाये रखने के साथ जरूरतमंदों पर विशेष निगरानी के आदेश दिए गए हैं. प्रदेश सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के खाने-रहने के साथ स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. छत्तीसगढ़ के कई जिले बाढ़ से प्रभावित बताये जा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र
- कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी.
- बेमेतरा में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर. घरों तक घुसा पानी.
- मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर. घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे.
- सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर है महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी.
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत.
- रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी.
- बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी.
- कोरबा में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट.
- बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप.
- मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
- कवर्धा में उफान पर सकरी नदी. पुल के ऊपर से बह रहा पानी. हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन.