छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हनुमान जयंती पर कोरोना वायरस का ग्रहण, मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा - छत्तीसगढ़ न्यूज

कोरोना वायरस के डर की वजह से मुंगेली के लोरमी के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में सन्नाटा पसरा रहा. कम लोग ही घरों से निकलकर मंदिर तक पहुंचे.

corona virus effect on hanuman jayanti
मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

By

Published : Apr 8, 2020, 9:07 PM IST

मुंगेली: इस वक्त पूरा देश कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है. इसका असर इंसानों पर तो पड़ ही रहा है, भगवान भी इससे अछूते नहीं हैं. हनुमान जयंती के मौके पर इस आपदा का खासा प्रभाव देखने को मिला. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती थी, वहां आज हर तरफ सन्नाटा पसरा है.

मंदिरों में पसरा रहा सन्नाटा

हम बात कर रहे हैं लोरमी इलाके के प्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर की. यहां भगवान के दर्शन के लिए इक्का-दुक्का लोग ही घरों से निकलकर मंदिर तक पहुंच रहे हैं. कोरोना लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में ही पूजा कर रहे हैं.

दूर-दूर से लोग आते हैं दर्शन के लिए

जो लोग मंदिर तक पहुंच भी रहे हैं, वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए बाहर से ही भगवान के दर्शन कर लौट आ रहे हैं. इस मंदिर की विशेषता ये है कि यहां स्थापित भगवान हनुमान की मूर्ति 18 वीं सदी के पहले की है. दूर-दराज से लोग इस मूर्ति के दर्शन को आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details