छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस नेता खिला रहा था जुआ, 5 गिरफ्तार

मुंगेली के लोरमी में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. कांग्रेस नेता जुआ खिलाने का काम कर रहा था जो वहां से फरार हो गया है.

Congress leaders were gambling with people during lockdown in mungeli
कांग्रेस नेता

By

Published : May 22, 2021, 1:12 PM IST

Updated : May 22, 2021, 5:47 PM IST

मुंगेली:लोरमी इलाके में लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते हुए 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 5 आरोपियों के पास से 24 हजार 200 रुपये नकद समेत गाड़ी और मोबाइल फोन जब्त किया है. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया. कांग्रेस नेता सलमान अली फरार बताया जा रहा है.

5 जुआरी गिरफ्तार

लोरमी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की सलमान अली नाम का युवक लगातार इलाके में जुआ खिलाने का काम कर रहा है. युवक घूम-घूमकर रोज अलग-अलग जगहों पर जुए का फड़ लगाकर जुआ खिलवाता था. कुछ निश्चित ठिकाना नहीं होने की वजह से कार्रवाई करने में पुलिस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लोरमी पुलिस ने एसआई आलोक सुबोध के नेतृत्व में टीम बनाकर भाटापारा इलाके में कॉलेज के पास जुआ खेल रहे युवकों के फड़ में छापामार कार्रवाई की गई. पुलिस ने मौके से 24 हजार 200 नकद रकम, 7 बाइक और 4 मोबाइल जब्त किया है. 5 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. जबकि पुलिस ने मौके से फरार 11 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी मामला पंजीबद्ध करके उनकी तलाश कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई में अंधेरे का फायदा उठाकर कांग्रेस नेता सलमान अली भी मौके से फरार हो गया.

सूरजपुर में 6 किलो गांजा के साथ 2 युवक गिरफ्तार


लंबे समय से चल रहा अवैध खेल

लोरमी इलाके में लंबे समय से सलमान अली जुआ खिलाने का काम कर रहा है. दो बार पुलिस ने उसके फड़ में छापामार कार्रवाई की कोशिश भी की थी, लेकिन सूचना लीक हो जाने की वजह से पुलिस को सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इस बार पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Last Updated : May 22, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details