मुंगेली: धान खरीदी के पंजीयन के अंतिम दिन किसान बड़ी संख्या में पंजीयन कराने पहुंचे. इस दौरान किसानों से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए कांग्रेस नेता भी दिन भर उनके साथ डटे रहे.
जिले के लोरमी इलाके के कांग्रेसी नेताओं नें एक अनोखी मिसाल पेश की. आमतौर पर जनता से जुड़े मामलों को लेकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगते है कि वो किसानों और जनता से जुड़े मामलों को लेकर सिर्फ राजनीति करते हैं. इसके उलट मंगलवार को लोरमी में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेताओं नें किसानों के साथ खड़े होकर न सिर्फ उनकी मदद की, बल्कि पूरी जिम्मेदारी से उनके साथ डटे रहे.
अधिकारियों से मिलकर सुलझाई समस्या
कई गांवों के किसान ऐसे भी हैं जिनका या तो पंजीयन नहीं हो पाया है या फिर उनके पहले के पंजीकृत खेतों का रकबा किन्हीं कारणों से कम हो गया है. ऐसे में किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस के नेताओं ने तहसील और एसडीएम ऑफिस में किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिलकर उन्हें सुलझाया. किसानों के खेतों का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन हो सके इसके लिए कांग्रेस के नेता दिनभर उनके साथ डटे रहे.