छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी के लिए पंजीयन का आखिरी दिन, किसानों की मदद करते दिखे कांग्रेस नेता

धान खरीदी के पंजीयन के आखरी दिन बड़ी संख्या में किसान पंजीयन कराने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के नेता भी किसानों की मदद के लिए दिनभर उनके साथ डटे रहे.

By

Published : Nov 10, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 7:20 PM IST

Congress leaders help farmers
धान खरीदी के लिए पंजीयन कराने पहुंचे किसान

मुंगेली: धान खरीदी के पंजीयन के अंतिम दिन किसान बड़ी संख्या में पंजीयन कराने पहुंचे. इस दौरान किसानों से जुड़ी समस्या के निराकरण के लिए कांग्रेस नेता भी दिन भर उनके साथ डटे रहे.

धान खरीदी के लिए पंजीयन कराने पहुंचे किसान

जिले के लोरमी इलाके के कांग्रेसी नेताओं नें एक अनोखी मिसाल पेश की. आमतौर पर जनता से जुड़े मामलों को लेकर नेताओं और जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगते है कि वो किसानों और जनता से जुड़े मामलों को लेकर सिर्फ राजनीति करते हैं. इसके उलट मंगलवार को लोरमी में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के नेताओं नें किसानों के साथ खड़े होकर न सिर्फ उनकी मदद की, बल्कि पूरी जिम्मेदारी से उनके साथ डटे रहे.

अधिकारियों से मिलकर सुलझाई समस्या

कई गांवों के किसान ऐसे भी हैं जिनका या तो पंजीयन नहीं हो पाया है या फिर उनके पहले के पंजीकृत खेतों का रकबा किन्हीं कारणों से कम हो गया है. ऐसे में किसानों की समस्या को देखते हुए कांग्रेस के नेताओं ने तहसील और एसडीएम ऑफिस में किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिलकर उन्हें सुलझाया. किसानों के खेतों का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन हो सके इसके लिए कांग्रेस के नेता दिनभर उनके साथ डटे रहे.

महासमुंद में धान खरीदी की तैयारियां तेज, एक हजार नए चबूतरों का निर्माण

किसानों ने लगाए आरोप

किसान अपनी इस समस्या को लेकर अपनें हल्कों के पटवारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. कई किसानों ने आरोप लगाया कि पटवारी अपने हल्कों में उपस्थित नहीं होते थे. जिसके चलते उन्हें भटकना पड़ा.

एसडीएम ने कही ये बात

मामले में जब लोरमी एसडीएम से बात की गई तो वो उन्होंने सभी किसानों का नियमपूर्वक पंजीयन करने की बात कही. लोरमी एसडीएम के मुताबिक किसी भी पात्र किसान को उसके हक से वंचित नहीं किया जाएगा. बता दें कि 1 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत होने वाली है. जिसे लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

Last Updated : Nov 10, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details