मुंगेली: जिला प्रशासन द्वारा युवाओं को रोजगार संबंधी मार्गदर्शन देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में खुद कलेक्टर डॉ. एसएन भूरे मौजूद रहे, जिन्होंने युवाओं को भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया.
मुंगेली: कलेक्टर की नेक पहल, बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को किया गाइड - युवाओं को किया गाइड
मुंगेली में युवाओं को मार्गदर्शन देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम में IAS एग्जाम में 13वां स्थान प्राप्त करने वाले वर्णित नेगी भी मौजूद रहे, जिन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं से अपने अनुभव शेयर किए और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को लेकर गाइड भी किया.
कार्यक्रम का आयोजिन
कलेक्टर ने कहा कि, 'जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हर 15 दिन में इस तरह के आयोजन किए जाएंगे. इससे पहले जिला प्रशासन द्वारा पुलिस और सेना में भर्ती के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था.