मुंगेली:उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी ने जेल का निरीक्षण किया. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस नाकेबंदी करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर फोटो जारी कर लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं.
मुंगेली उपजेल से 4 कैदियों के फरार होने के बाद से ही जेल में हड़कंप मचा हुआ है. देर रात उपजेल के बैरक क्रमांक 3 में बंद कैदी बैरक का ताला तोड़कर गमछे और चादर की मदद से दीवार फांद कर भाग निकले. जेल अधीक्षक ने मामले की सूचना कोतवाली थाने में दर्ज कराई. जिसके बाद इसकी सूचना कलेक्टर और एसपी को दी गई.
जेल प्रशासन की लापरवाही से भागे कैदी
जेल प्रशासन ने लापरवाही बरतने के मामले में दो प्रहरियों कमल साहू और चेतन को निलंबित कर दिया है. बता दें कि जिस बैरक से ये चारों कैदी भागे हैं, उस बैरक की स्थिति खराब होने की वजह से बंद कर दिया गया था. इसके बावजूद इन कैदियों को यहां रखा गया.
फरार आरोपी
- तरुण केंवट उर्फ छोटू पर बलात्कार का मामला दर्ज है.
- धीरज पर हत्या का मामला दर्ज है.
- इंदल उर्फ इंद्रध्वज पर 457 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज है.
- सुरेश पटेल पर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पढ़ें:धान का समर्थन मूल्य बढ़ाने के लिए पीएम से मिलेंगे सीएम बघेल
इस मामले पर टीम गठित कर कैदियों की पतासाजी तेज कर दी गयी है और जिले के सरहद से लगने वाले जिलों से भी मदद ली जा रही है, वही इस बड़े मामले की जांच के लिये केन्दीय जेल उपअधीक्षक एस एस तिग्गा मुंगेली के देवरी उपजेल पहुंच कर जांच कर रहे हैं.