मुंगेली: छत्तीसगढ़ के महान संत बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती समारोह आज है. इसे लेकर पूरे प्रदेश में तैयारियां की गई है. वहीं, हर वर्ष की तरह इस साल भी लोरमी के प्रसिद्ध लालपुर धाम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारियां की जा चुकी है.
सीएम विष्णुदेव साय का आज मुंगेली दौरा, बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में होंगे शामिल
CM Vishnudeo Sai Mungeli visit सीएम विष्णुदेव साय आज मुंगेली दौरे पर रहेंगे. सीएम यहां बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. Guru ghasidas birth anniversary celebration in mungeli
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 17, 2023, 8:15 PM IST
|Updated : Dec 18, 2023, 7:25 AM IST
सीएम के दौरे की तैयारी पूरी:सीएम विष्णु देव साय के मुंगेली दौरे को लेकर शनिवार को बिलासपुर रेंज के आईजी अजय यादव, जिला कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह लालपुरधाम पहुंचे. उन्होंने 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के संभावित दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल में तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही आयोजन संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. आईजी अजय यादव ने कार्यक्रम स्थल में बैठक व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, हेलीपेड सहित अन्य तैयारियों के बारे में पूरी जानकारी ली. पार्किंग व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. आईजी ने कलेक्टर और एसपी के साथ पेण्ड्री तालाब पहुंचकर वहां की वस्तुस्थिति का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिले के सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे.
दो कार्यक्रम में CM करेंगे शिरकत: सीएम विष्णु देव साय जिले के लालपुर धाम और मोतीमपुर स्थित अमरटापू में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.जानकारी के मुताबिक सीएम 18 दिसंबर को रायपुर से बिलासपुर पहुंचेंगे. यहां से 1:25 बजे लोरमी के लालपुर धाम में बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह में शामिल होंगे. यहां पर सीएम लगभग ढाई घंटे तक रहेंगे. इसके बाद 2:55 बजे हेलीकॉप्टर से जिले के ही मोतिमपुर जाएंगे. यहां पर जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 4:25 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे.