छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चरणदास महंत ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पकड़ा था रमन सिंह का पैर: बघेल - रमन सिंह

प्रदेश मुखिया के पिता नंद कुमार बघेल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पर हमला बोला है. उन्होंने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भ्रष्ट बताया, वहीं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पर रमन सिंह का चरण पकड़ कर विधानसभा चुनाव के जीतने का आरोप लगया है.

चरणदास महंत ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पकड़ा था रमन सिंह का पैर

By

Published : Jun 21, 2019, 8:46 PM IST

लोरमी: छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
नंदकुमार बघेल ने जहां छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भ्रष्ट बताते हुए उनपर राजस्थान से आकर आदिवासियों की जमीन को हड़पने का आरोप लगाया है, वहीं चरणदास महंत पर जीत के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से मदद मांगने का भी आरोप जड़ा.

चरणदास महंत ने अपनी पत्नी की जीत के लिए पकड़ा था रमन सिंह का पैर

महंत पर लगाए गंभीर आरोप
नंद कुमार बघेल ने कहा कि चरणदास महंत ने पूर्व सीएम रमन सिंह के पैर पकड़कर जीत के लिए मदद मांगी थी. इसके बदले में रमन सिंह की मदद से भूपेश सरकार को गिराने की बात हुई है.

'राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भ्रष्ट हैं'
पत्रकारों से बिजली कटौती के सवाल पर, उन्होंने कहा कि, 'अग्रवाल साहब जो सरकार में अभी मिनिस्टर हैं वो खुद बहुत भ्रष्ट हैं. वो राजस्थान से आए हैं और आदिवासियों की बहुत सारी जमीन को दबा कर बैठे हैं. वो भूपेश सरकार से सिफारिश करेंगे कि ऐसे मंत्री को मंत्रीमंडल से बाहर करें.'

'चरणदास महंत रमन सिंह का चरण पकड़ कर जीते चुनाव'
नंदकुमार बघेल यहीं नहीं रुके. उन्होंने चरणदास महंत पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'चरणदास मंहत ने रमन सिंह का चरण पकड़ कर बोला था कि मुझे लोकसभा में यहां से मदद कर जिताइये, फिर मैं आपकी मदद से भूपेश बघेल की सरकार को गिरा सकूं'. इसलिए कोरबा सीट से उनकी पत्नी ने चुनाव जीता.

चरणदास मंहत और रमन सिंह आपस मे मिले हुए हैं इस बात की राहुल गांधी को जांच करानी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details