छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुंगेली: सेना का जवान रिटायर होकर लौटा तो लोगों ने प्यार की बरसात कर दी

मुंगेली के कुधुरताल में रहने वाले कमल नारायण साहू 17 साल देश की सेना में सेवा देने के बाद रिटायर होकर अपने घर लौटे तो लोगों ने बड़े सम्मान के साथ उनका स्वागत किया.

कमल नारायण साहू

By

Published : Apr 3, 2019, 9:37 PM IST

कमल नारायण साहू
मुंगेली : सेना के नाम पर भले ही देश की सियासत इन दिनों गरमायी हुई हो लेकिन जवानों को लेकर आम लोगों के मन में कितना सम्मान है, इसका एक नजारा मुंगेली में देखने को मिला. मुंगेली के कुधुरताल में रहने वाले कमल नारायण साहू 17 साल देश की सेना में सेवा देने के बाद रिटायर होकर अपने घर लौटे तो लोगों ने बड़े सम्मान के साथ उनका स्वागत किया.
इनके स्वागत के लिए मुंगेली में हर दल और हर तबके के लोगों ने पलकें बिछाकर गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ अपने जवान का स्वागत किया.

कमल नारायण साहू बताते हैं कि 11 जनवरी 2002 को आर्मी एयर डिफेंस में गनर के पद पर पदस्थ हुए थे. जिसके बाद वे फिरोजपुर कैंट, श्रीनगर ओल्ड एयरफील्ड और गुजरात के कच्छ इलाके में लंबे समय तक रहे. इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय राइफल में 2 बार 6 साल तक अपनी सेवा भी दे चुके हैं.
उनकी सेवा के लिए समय-समय पर ओपी पराक्रम, तीन बार ओपी रक्षक, समिति स्पेशल सर्विस मेडल और सैन्य सेवा मेडल से भारतीय सेना ने सम्मानित भी किया है.

देश की सेवा कर वापस लौटे कमल नारायण अपने स्वागत से बेहद खुश नजर आ रहे हैं. वहीं कमल नारायण के इस तरह के स्वागत को देखकर उनके पिता की आंखे खुशी से भर आई. उनेक पिता ने लोगों का शुक्रिया किया. वहीं देश की सेना में सेवा कर चुके जिले के ही एक अन्य फौजी संतोष साहू सेना के प्रति जमकर सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details