मुंगेली: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 2021 (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) की शुरुआत हो चुकी है. मुंगेली जिले में भी 1 दिसंबर से धान खरीदी जारी है. जिले भर के खरीदी केंद्रों में व्यवस्थित तरीके से धान की खरीदी हो सके. इसको लेकर न सिर्फ प्रशासनिक महकमा बल्कि कांग्रेसी जनप्रतिनिधि भी सक्रिय नजर आ रहे हैं. मीडिया से मुखातिब हो जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने कहा कि धान खरीदी के माध्यम से किसानों के हर समस्या का निराकरण किया जाएगा( Every problem of farmers wi solved through purchase of paddy Say Lekni Chandrakar) .
छत्तीसगढ़ धान तीहार (Chhattisgarh Paddy Tihar) के तहत धान की खरीदी ठीक तरह से हो सके, इसको लेकर कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण कर रहे हैं. इसी कड़ी में जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर और कलेक्टर अजीत वसंत नें लोरमी इलाके के धान खरीदी केंद्रों का दौरा कर किसानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होनें बारदानों की उपलब्धता के साथ-साथ किसानों को धान बेचनें में आ रही दिक्कतों का जायजा भी लिया. जिन खरीदी केंद्रो में अव्यवस्था दिखी.
आखिर दिन में मच्छरदानी लेकर रायपुर नगर निगम क्यों पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता
ब्लॉक में 29 धान खरीदी केंद्रों के माध्यम से खरीदी जारी