छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वर्ल्ड डायबिटीज डे : छत्तीसगढ़ में है शुगर का रामबाण इलाज

छत्तीसगढ़ में होने वाली खास 'कोदो' की फसल डायबिटीज मरीजों के लिए दवा के रूप में काम करती है. डायबटीज के मरीजों के लिए 'कोदो' किसी वरदान से कम नहीं है.

वर्ल्ड डायबिटीज डे

By

Published : Nov 14, 2019, 8:53 PM IST

मुंगेली:आज यानी गुरुवार को विश्व मधुमेह दिवस यानी कि वर्ल्ड डायबिटीज डे है. दुनियाभर में डायबिटीज से करीब 42 करोड़ लोग प्रभावित हैं. इसमें से करीब 8 करोड़ लोग भारत से हैं. भारत का छत्तीसगढ़ राज्य जिसे धान का कटोरा कहा जाता है. अब धीरे-धीरे वह अपनी पहचान डायबिटीज कैपिटल के रूप में भी बना रहा है. हालांकि इन सबके बीच जंगल और जड़ी-बुटियों के साथ खनिजों का प्रदेश छत्तीसगढ़ में डायबिटीज को मात देने का हुनर भी है. छत्तीसगढ़ में उगाये जाने वाला एक खास किस्म का धान डायबिटीज मरीजों के लिए दवा के रूप में काम करता है.

वर्ल्ड डायबिटीज डे

'कोदो', जी हां वहीं गेरुए रंग का यह चावल जिसका स्वाद तो कुछ खास नहीं होता, लेकिन ये मधुमेह यानी डायबटीज के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. कोदो को डायबटीज के मरीज चावल के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं. किसानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की व्यवस्था तो की है, लेकिन इसके पौधों की उपलब्धता को लेकर कोई प्रयास नहीं किया है, जिसकी वजह से किसानों ने कोदो से अपना मुंह मोड़ लिया है. कभी हजारों हेक्टेयर रकबे में लगने वाला औषधीय कोदो महज कुछ किसानों के खेतों तक ही सिमटकर रह गया है.

कोदो की डिमांड बढ़ी

कोदो की फसल कम होने की वजह से मौजूदा दौर में इसे दूसरे प्रदेश से आयात कर मंगाया जा रहा है. कोदो का बाजार मूल्य लगभग 6500 रुपये प्रति क्विंटल है, जो अच्छे किस्म के चावल से भी कहीं ज्यादा है. वहीं बढ़ते शुगर के मरीजों के बीच इसकी डिमांड बढ़ने से यह धीरे-धीरे फिर से काफी डिमांडिंग हो गया है.

डायबिटीज मरीजों के लिए लाभदायक

इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में डायबिटीज के 42.5 करोड़ मरीज हैं, जिसमें भारत में लगभग 8.2 करोड़ मरीज पाए जाते हैं. कोदो की बात करें, तो इसे अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है. इसे अंग्रेजी में कोदो मिलेट या काउ ग्रास भी कहते हैं. कोदो भारत के अलावा मुख्य रूप से फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, थाईलैंड और दक्षिण अफ्रीका में उगाया जाता है. चिकित्सकों के मुताबिक कोदो में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं, जो कि शुगर के मरीजों के लिए अच्छा आहार माना जाता है.

पढ़े:वर्ल्‍ड डायबिटीज डे: भारत के लिए बड़ा खतरा है Diabetes, जानिए सावधानियां और उपाय

उत्पादन में बढ़ावा की जरूरत

एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में धान और गन्ना उत्पादक किसानों को मदद मुहैया करा रही है. वहीं प्रदेश के लिए नासूर बनते जा रहे डायबिटीज की रोकथाम के लिए आवश्यक औषधीय गुणों से भरपूर कोदो फसल पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. ऐसे में जरूरत है समय रहते इस रोग के रोकथाम और कोदो जैसे औषधिकारक फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने की ताकि प्रदेश के लोगों को शुगर जैसी जानलेवा बीमारी से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details