मुंगेली: छत्तीसगढ़ में अपनी सियासी जमीन खो चुकी भाजपा एक बार फिर आंदोलनों के जरिए अपनी जड़ें मजबूत करना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी पूरे प्रदेशभर में आंदोलनों के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को रिजार्च करने की कोशिश में लगी हुई है.
बीजेपी के नए प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति के बाद करीब दो साल तक मैदान से नदारद हो चुकी भाजपा एक बार फिर से उत्साहित नजर आ रही है. बीते दिनों इस बात के संकेत भी भाजपा के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी ने दिए थे.
हर महीने आंदोलन करेगी बीजेपी
बीते दिनों जिले के दौरे पर पहुंचे भाजपा के संगठन सहप्रभारी नितिन नवीन ने कहा था कि भाजपा आने वाले महीनों को लेकर कार्ययोजना बनाकर काम करने वाली है. हर महीने मंडल स्तर के कार्यकर्ता स्थानीय मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. भाजपा इसी कार्ययोजना के दम पर 2023 की कुर्सी पर काबिज होना चाहती है. यही वजह है कि बीजेपी धान के मुद्दे पर हर विधानसभा में 13 जनवरी को प्रदर्शन करने वाली है.