मुंगेली: कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सड़कों पर उतरा प्रशासन इसी क्रम में जिले में भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. जिले के लोरमी इलाके में SDM के नेतृत्व में पूरा प्रशासनिक अमला नगर के प्रमुख चौक चौराहों पर खड़े होकर इसके बचाव और रोकथाम के उपाय लोगों को बता रहे हैं.
इस दौरान बैंकों और सार्वजनिक जगहों पर भी अधिकारी पहुंचकर लोगों की भीड़ को हटाने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा जिले में धारा 144 लगे होने के चलते भीड़-भाड़ वाले इलाकों और ग्रुप में नज़र आने वाले लोगों को खाली कराया जा रहा है.
वहीं सड़कों पर निकलने वाले लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क या बचाव के दूसरे साधनों का उपयोग करने को कहा जा रहा है. वहीं बाहर से आने-जाने वाले लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है.