मुंगेली:लोरमी इलाके में सोमवार को सलूजा पेट्रोल पंप में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शराबी युवकों ने तेज रफ्तार वाहन को पेट्रोल पंप के ऊपर चढ़ा दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे और सभी शराब के नशे में धुत थे.
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बोलेरो वाहन का ड्राइवर गाड़ी को पेट्रोल पंप के ऊपर चढ़ा देता है. अच्छी बात ये रही कि घटना के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. एक अच्छी बात यह भी रही की हादसे के बाद पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.