छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल पंप पर चढ़ाई गाड़ी - मुंगेली पेट्रोल पंप हादसा

लोरमी इलाके में सोमवार को एक पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा होने से टल गया. शराबी युवकों ने तेज रफ्तार वाहन को पेट्रोल पंप के ऊपर चढ़ा दिया.

accident in petrol pump in lormi of mungeli
नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल पंप में चढ़ाई गाड़ी

By

Published : Apr 13, 2021, 9:18 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 9:34 PM IST

मुंगेली:लोरमी इलाके में सोमवार को सलूजा पेट्रोल पंप में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. शराबी युवकों ने तेज रफ्तार वाहन को पेट्रोल पंप के ऊपर चढ़ा दिया. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त गाड़ी में 4 लोग सवार थे और सभी शराब के नशे में धुत थे.

नशे में धुत युवकों ने पेट्रोल पंप में चढ़ाई गाड़ी

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि बोलेरो वाहन का ड्राइवर गाड़ी को पेट्रोल पंप के ऊपर चढ़ा देता है. अच्छी बात ये रही कि घटना के वक्त वहां कोई भी मौजूद नहीं था. एक अच्छी बात यह भी रही की हादसे के बाद पेट्रोल पंप में आग नहीं लगी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

बलौदाबाजार में ट्रक की टक्कर में बाइक सवार 2 की मौत

नशे में थे चारों युवक

घटना के बाद पेट्रोल पंप में मौजूद कर्मचारियों ने आरोपी चालक समेत वाहन में सवार तीन अन्य लोगों को पकड़कर लोरमी पुलिस को सौंप दिया है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार चारों युवक नशे में धुत थे. पेट्रोल पंप संचालक शैलेन्द्र सलूजा के अनुसार इस घटना में 3 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. पेट्रोल पंप के संचालक शैलेन्द्र सलूजा ने घटना की रिपोर्ट लोरमी थाने में दर्ज करा दी है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 9:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details